Delhi AQI Update: दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना दिन-प्रतिदिन मुश्किल हो <br />रहा है... (Delhi Air Pollution) हवा की गुणवत्ता खतरनाक होने के साथ <br />जहरीली धुंध की चादर छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानि <br />सीपीसीबी (CPCB) के मुताबिक, सोमवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत वायु <br />गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 359 दर्ज किया गा है। इसके साथ ही इंडिया गेट और <br />कर्तव्य पथ के आसपास के इलाके में एक्यूआई 341 दर्ज किया गया है, जो हवा की <br />'बहुत खराब' में आता है।#delhiaqiupdate #delhiairpollution #delhiaqi #cmrekhagupta <br />#airpollutionindelhi #airpollution #delhinews #delhi #rekhagupta<br /><br />~PR.89~
